Header Ads Widget

जयनगर में कोरोना से पहली हुई मौत।


 मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर । कोरोना की लपेट आने से जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल (64) की मौत डीएमसीएच में हो गयी ।विदित हो कि रामचंद्र मंडल बीमार हो जाने के कारण पिछले दो सप्ताह से अधिक दिनों से  डीएमसीएच में इलाजरत हेतू भर्ती थे ।इलाज के दौरान कोरोना की जांच करवाने पर वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

 मृतक के परिजनों और चेंबर के अधिकारियों ने बताया कि मृतक हृदय रोग से ग्रसित थे। कुछ दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई ।परिजनों ने उन्हें दरभंगा स्थित डीएमसीएच में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा था । बुधवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गयी । जयनगर कमला रोड के समीप स्थित मुक्तिधाम में उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी । 

उनकी मौत की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई है। मौत की खबर सुनते ही संपूर्ण जयनगर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है ।परिजनों में मातम छा गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर लोग पहुंचने लगे हैं ।उनके निधन पर जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बरोलिया अरुण जैन ,गिरधारी सराफ़ ,पवन यादव राकेश  गुप्ता समेत जयनगर अनुमंडल वासियों ने शोक व्यक्त किया है।