मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट लदनियां । पूर्व सांसद व सजद नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव ने लदनियां गांव निवासी सफल सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव के निधन पर परिजनों को उनके घर पहुंच सांत्वना दी। गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनके निधन से यहां के लोगों ने एक मानवतावादी सोच का व्यक्ति खो दिया है।
कोरोना महामारी समेत कई ज्वलंत समस्या पर बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम समेत सभी मोर्चे पर विफल रही है। जनता को इसका हिसाब लेना चाहिए। उनकी सद्गति के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर जिला सजदडी के जिला युवा उपाध्यक्ष सरोज यादव, हरिनारायण यादव, प्रमोद यादव, प्रभु यादव, श्याम यादव समेत दर्जनों लोग थे। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व उनकी मौत कोरोना से हो गई थी।