Header Ads Widget

13 वर्षीय छात्रा सोनिया कुमारी की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव परिजनों से मिले।




मधुबनी - ,कलुआही से सर्मोद कुमार की रिपोर्ट। कलुआही थानाक्षेत्र के गांव मलमल में सोमवार की रात एक 13 वर्षीय छात्रा सोनिया कुमारी की अपहरण के बाद गैंगरेप कर हत्या  किए जाने के विरोध में समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार  देवेंद्र प्रसाद यादव ने परिजनों से आकर भेंट मुलाकात एवं सांत्वना दिया । 


समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव  ने  पीड़ित  परिवार को सांत्वना एवं सहानुभूति देते हुए  मृतका पिता मोहन यादव को  अपने पेंशन राशि से 10 हजार का चेक  दिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बिहार में हत्या, बलात्कार की घटना बढता ही जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव है । उन्होंने कहा कि जब कलुआही की थाना के मलमल की बेटी सुरक्षित नहीं रही हैं तो समाज के और बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगे। 

उन्होंने समाज के सभी वर्ग को सजग होकर हत्यारे को फांसी दिलाना  को कहा। उन्होंने कहा कि मलमल का युवाजन ऊर्जावान हैं जो पुलिस प्रशासन में सरकार का नींद उड़ाई हुई है । उन्होंने कहा जहां का जनता सो चुकी है वहां कोई भी विकास नहीं हो पाएगा । उन्होंने कहा अपराधी कोई भी जाति का हो बचना नहीं चाहिए पीड़िता परिवार को इंसाफ मिले एवं अपराधी को फांसी होना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा की 13 वर्षीय छात्रा का गांव के ही अपराधी के द्वारा गैंग रेप कर  गला दबाकर हत्या कर दिया गया । जिस  हत्याकांड का दो सप्ताह होने वाला है लेकिन कलुआही थाना अध्यक्ष के द्वारा छह अभियुक्त में से दो अभियुक्त प्रसादी सहनी शनिवार  और विजय सहनी का गिरफ्तारी  शुक्रवार  को  हुआ है । 

हत्याकांड  मे दो ही अपराधी का गिरफ्तारी  अभी तक किय गया है।  ग्रामीणों ने  मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव से कहा कि  अगर एक सप्ताह में सभी अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम लोग आगे धरना प्रदर्शन करेंगे।