खुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता कोविड19 के संक्रमण से सीपीआई के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कामरेड सत्यनारायण सिंह के निधन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नासरीगंज प्रखंड के महादेवां, अतिमी, कैथी, पवनी, अमियावर और मौना इत्यादि गांवों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए कामना की गई। लोगों ने राज्य सचिव को एक कम्युनिस्ट योद्धा बताते हुए कहा कि उनके निधन से कम्युनिस्ट आंदोलन को अपूर्णीय छती हुई है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सचिव की जान नीतीश सरकार की राज्य में चिकित्सा व्यवस्था में व्याप्त बदइंतजामी के चलते हुई है। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व प्रखंड सचिव नंदकिशोर पासवान, मिथलेश तिवारी, कैसर नेहाल, नंदकुमार सिंह, रमेश राम, अशरफ खान इत्यादि ने किया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.