न्यूज़ डेस्क। पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गाइडलाइन जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दुकानदार एवं ग्राहक अगर बिना मास्क पहने मिले तो दुकान को तीन दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा।
ऐसा पटना में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया जा रहा है आयुक्त ने कहा है कोविड-19 के प्रावधानों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा दुकान बंद करने की कार्रवाई होगी। जिन दुकानदारों द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं कराया जाएगा वैसे शोरूम, दुकानों, रेस्टोरेंट को बंद कराने का आदेश दिए जाएंगे। इसके साथ ही दुकानदार को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक साथ दुकान में अधिक लोग प्रवेश नहीं करें।
अगर ग्राहक बिना मास्क के पकड़े जाएंगे तो उन पर भी फाइन लगाया जाएगा इसके लिए स्वयं प्रमंडलीय आयुक्त क्षेत्र का भ्रमण कर बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं।
बताते चलें पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अकेले पटना की बात की जाए तो कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 10117 तक पहुंच चुकी है। पटना में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है। सोमवार को राजधानी में 338 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। पटना में लभगभ 4 हजार एक्टिव केस हैं। वहीं पूरे बिहार में 2297 नये मरीज सामने आए एवं 336 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।