मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। जयनगर के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने डीएसपी सुमित कुमार की कार्यो की जमकर सराहना की। जयनगर अनुमंडल कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में डीएसपी सुमित कुमार की विदाई समारोह आयोजित की गई।
आयोजित विदाई समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस विदाई समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिथिला परंपरा के अनुरूप पाग , दुपट्टा, माला,अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर उपस्थित सबों ने डीएसपी के कामों की जमकर सराहना की। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने भी डीएसपी सुमित कुमार को कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताया। इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया चलता रहता है। लेकिन एक अच्छे पदाधिकारी का स्थानांतरण के काम को भुलाया नहीं जा सकता है।
अपने संबोधन में डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि जयनगर अनुमण्डल से हमारा बहुत ही पुराना लगाव रहा है।डीएसपी के पद पर मेरा लगभग तीन वर्षों का कार्यकाल रहा है। यहां के लोगों के सहयोग से ही कई सारे कार्य पूर्ण किए गए। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके स्थानांतरण के बाद भी जयनगर अनुमंडल के लोग हमेशा याद रहेंगे।इस विदाई कार्यक्रम के मित पर एसडीएम बेेबी कुमारी ,सीओ संतोष कुमार ,जयनगर थाना अध्यक्ष राज किशोर ,अपर थाना अध्यक्ष एस एन सारंग ,ईओ अमित कुमार चेंबर केे अध्यक्ष अखिलेश सिंह , पवन यादव , प्रीतम बेरोलिया समेत सैकड़ों की संख्या में जयनगर के गणमान्य जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थें।