Header Ads Widget

खजौली के दतुआर में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विभाग के विरुद्ध किया प्रदर्शन।



मधुबनी-  खजौली से रमण पाठक की रिपोर्ट।
प्रखंड के दतुआर गाँव में युवा समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मती को लेकर  पथ निर्माण विभाग के के विरुद्ध  विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया । विरोध प्रदेशन की नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि  खजौली हॉस्पिटल चौक से लेकर दतुआर चौक तक जाने वाली सड़क की  दुर्दशा भगवान भरोसे है। 

यह सड़क खजौली स्टेशन से जयनगर तक जाने वाली ये मुख्य सड़क है। इसी सड़क के माध्यम से लोग  हॉस्पिटल गैस एजेंसी रेलवे स्टेशन रजिस्ट्री ऑफिस पोस्ट ऑफिस पुलिस स्टेशन सहित दैनिक उपयोगी कार्य की निपटारा करने के लिय आवागम करते हैं । लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सड़क की दुर्दशा ऐसी हो गई हैं कि लोग मोटरसाइकिल चार चक्का तो दूर पैदल भी चलने में काफी कठिनाई होती है। 

सड़क की दुर्दशा ऐसी है कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां है  राह गिरों को पता ही नहीं चल पाता है ।ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि अगर अभिलंब सड़क नहीं बनवाई जाती है तो हम ग्रामीण आंदोलन करने पर बाध्य होंगे  ।  मौके पर मुकेश सिंह सरोज सिंह सुनील सिंह पंकज सिंह आलोक सिंह तरूण सिंह नुनू सिंह सकलदेव मंडल प्रदीप मंडल संदीप मंडल आयुष सिंह अर्जुन मंडल ,जीतन सदाय, श्याम देव सदाय, अमित सदाय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।