Header Ads Widget

रहिका मेंं भाजपाइयों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक।



मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट । रहिका प्रखंड भाजपा ने विधान सभा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता और मंडल कार्यकारणी की बैठक गई। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभांशु कुमार झा  उर्फ सोनू  झा के अध्यक्षता में कपिलेश्वर स्थान में बैठक की गई।

 बैठक को संबोधित करते हुए मधुबनी भाजपा जिला प्रभारी अशोक सहनी ने कहा कि आगामी विधान सभा की तैयारी जोर-शोर से करने की बात कही साथ कार्यकर्ता को सक्रिय होकरजन सरोकार की योजनों को लोगों तक पहुंचाने की बात बैठक में कहीं । बैठक को संबोधित करते हुए बिस्फी के पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर वचौल ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात लोगों के घरों तक पहुचने का संकल्प कार्यकर्ताओं दिलाया। 

मौके पर झंझारपुर के जिला प्रभारी जनमेजय सिंह, बिस्फी विधानसभा प्रभारी वैद्यनाथ यादव, वीरेन्द्र यादव ,नागेंद्र भारद्वाज , दिलीप ठाकुर, पवन झा, गणेश सिंह, राहुल कुमार, प्रदीप झा, महादेव साफी आदि ने भाग लिया।