Header Ads Widget

आम आदमी पार्टी की भी हुई बिहार में एंट्री।



न्यूज़ डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां कई पार्टियां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है उधर आम आदमी पार्टी भी इस रेस में शामिल हो गई है। आज पटना के कई जगहों के साथ इनकम टैक्स चौराहा पर भी आम आदमी पार्टी का पोस्टर लगा नजर आया जिसमें पार्टी ने मौजूदा सरकार के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमला बोला है।

इस पोस्टर में साफ दिख रहा है बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दुशासन के रूप में दिखाया गया है । जिसमें यह लोग चीर हरण करते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धृतराष्ट्र के रूप में प्रकट किया गया है ।इसके साथ खुद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। जो चीर हरण होते हुए द्रोपती को बचाते दिख रहे हैं।



फिलहाल पटना में इस तरह का पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है । पटना की जनता अपने वाहन को रोककर इस पोस्टर को देखती नजर आ रही है ।इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की फोटो भी लगी है। इसके अलावा इस पोस्टर में लिखा है ।बिहार को बचाना है तो प्रदेश में केजरीवाल को लाना है।

सूत्रों से पता चला है जल्द ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पटना आने वाले हैं। अब देखना है आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी बिहार के आम आदमी के दिल को जीत पाती है या नहीं।