मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट । रहिका। प्रखंड मुख्यालय के समीप बिस्कोमान के उर्वरक स्टोर विगत दस दिनों से बंद होने से किसानों को खेती के लिए खाद नही मिल रहा है।खरीफ मौसम में धान सहित अन्य फसलों के बेहतर उपज के लिए रसायनिक उर्वरक की जरूरत अधिक मात्रा में होती है।लेकिन बिस्कोमान के स्टोर चलाने के लिए एक कर्मी रहते हैं।
विगत सप्ताह कर्मी को कोरोना संक्रमित होने से इलाज के लिए छुट्टी पर चले गए।जिसके कारण बिस्कोमान का खाद गोदाम बंद है।भाकपा माले के किसान महासभा के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार झा ने बताया कि हरेक दिन दर्जनों किसान उर्वरक खरीदने आते हैं। लेकिन स्टोर में ताला बंद होने से वापस लौट जाते हैं।
किसानों का कहना है कि जब समय पर खाद नही मिलेगा तो स्वभाविक है कि फसल अच्छी नही होगी।हालांकि राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि खाद की कालाबाजारी को लेकर बिस्कोमान के अधिकारी बहानाबाजी कर रहे हैं।