मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट। लदनियां थाना क्षेत्र के महुलिया एसएसबी कैंप के जवानों ने सीमा के निकट नेपाल से आते हुए एक व्यक्ति को 1660 बोतल शराब के साथ दवोचा।
व्यक्ति नेपाल के सिरहा जिले से औरही गांव का रहनेवाला बताया जाता है।कैंप में पकड़ाए गए व्यक्ति व जब्ति सामान के साथ थाने को सुपूर्द कर दिया है।जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि इसकी अनुमानित किमत 80 लाख से अधिक है।