Header Ads Widget

सात निश्चय के तहत तैयार योजनाओं का ऑनलाइन हुआ उद्घाटन



 न्यूज डेस्क मधुबनी - जिले के सभी प्रखंड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नल जल के साथ गली नाली के तहत निर्माण हो चुके योजनाओं का उद्घाटन बीडीओ कोंफ्रेंसिं के द्वारा किया। प्रखंड क्षेत्र लदनियां के महथा पंचायत समेत सभी वार्डों में सात निश्चय के तहत तैयार योजनाओं का उद्घाटन शुक्रवार को दिन के बारह बजे ऑनलाइन किया।

 इसमें प्रखंड के कुल 213 वार्डों के 111 नलजल व 131 गलीनाली योजनाएं शामिल हैं। शेष 102 नलजल व 82  गलीनाली योजनाएं निर्माणाधीन हैं। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने संबंधित वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंध समिति को लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए एक महीने का समय दिया है। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुए उद्घाटन के समय संबंधित वार्ड व  पंचायत के प्रतिनिधियों ने शिलापट्ट का अनावरण किया। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बेलाही पंचायत समेत अन्य पंचायतों का दौरा किया। इसी के साथ विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ ने सभी पंचायत के वार्ड में दौरा कर निर्देशित किया।