मधुबनी से आशीष । जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों में है बारिश के पानी का जमावड़ा। रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण मधुबनी के प्रायः सभी मोहल्लों में पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब जबकि बारिश थम चुकी है, बावजूद इसके तिरहुत कोलोनी, आदर्श नगर कोलोनी, विनोदानंद झा कोलोनी व चकदह नंदनगर आदि में पानी पसरा हुआ है।
कई गलियों की सड़कों पर अभी भी पानी है। पानी के जमावड़े से निकल रही बदबू महामारी को न्यौता देती नजर आ रही है। जलनिकासी की दिशा में प्रशासन ने कोई कारगर उपाय नहीं किये हैं। इस बाबत लोगों में आक्रोश व्याप्त है।