मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र लदनियां में कोरोना की जांच पंचायतवार तेजी से हो रही है। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार के आदेश पर पंचायतों में शिविर लगाकर हो रही जांच का आम लोगों ने स्वागत किया है। सिधपकला पंचायत के मुखिया गणेश यादव व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में शिविर का आयोजन सिधपकला पंचायत के विद्यालय में किया गया।
जनप्रतिनिधियों की पहल पर आयोजित इस शिविरका निरीक्षण बीडीओ श्री कुमार ने स्वयं किया। लोगों में खुशी देखी गई। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच हुई। मधुबनी से पहुंची चिकित्सकीय टीम व पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच की।
जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने बताया कि संबंधित पंचायत के मुखिया से सम्पर्क साधने के बाद दो दिन पूर्व शिविर लगाने की घोषणा की गई थी। शिविर की देखरेख मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने की। समाचार लिखे जाने तक जांच रिपोर्ट लंबित थी।