न्यूज़ डेस्क। पटना के बुद्धा मार्ग स्थित बुद्ध प्लाजा के दुकान में पटना पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए के नकली ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल पटना पुलिस को लगातार ब्रांडेड कंपनियों की तरफ से यह शिकायत मिल रही थी कि पटना के बुद्धा प्लाजा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली माल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
इसकी सूचना पाकर पटना पुलिस ने बुधवार को दुकान पर छापा मारकर लाखों रुपए के नकली कपड़े बरामद किए हैं तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।
बरामद किए गए माल की कीमत लगभग दो से तीन लाख के करीब बताई जा रही है पुलिस ने इस कारोबार से लिप्त जल्द ही अन्य अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किए जाने का भरोसा दिया है फ़िलहाल पुलिस अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान में जुटी है |
बताते चलें पिछले ही साल पटना सिटी से नकली गारमेंट्स बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ हुआ था जिसमें लाखों रुपए के नकली अंडर गारमेंट्स बरामद हुआ था। यहां मालसलामी और चौक थाना क्षेत्र में नकली रूपा कंपनी का अंडरवियर और बनियान तैयार कर उन्हें बाजार मै बेचा जा रहा था |
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.