न्यूज़ डेस्क। राजधानी पटना में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 से 16 जुलाई तक शहर को फिर से लॉकडाउन कर दिया है। बुधवार को रिकॉर्ड 235 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद पटना में फिर से लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है।
पटना डीएम कुमार रवि ने यह निर्णय लिया है। पटना में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। यह शुक्रवार से लागू होगा और 16 जुलाई तक रहेगा। डीएम के साथ बैठक में पटना के सिविल सर्जन समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके तहत शुक्रवार से व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी दफ्तरों को बंद किया जाएगा। अति आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। पहले की तरह दिन भर सब्जी दुकानें नहीं खुलेंगी। वाहन चेकिंग जिले के बॉर्डर वाले इलाके में तेज होगी।
एसडीओ को फाइन करने का आदेश दिया गया है।
पटना स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया है।
डीएम कुमार रवि ने छह दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश बुधवार शाम को जारी किया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व निजी कार्यालय, धार्मिक स्थान आदि बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.