ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
एक महिला ने डेहरी नगर थाने में अपने पति के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई है। उक्त महिला बिक्रमगंज के वरुणा गांव की निवासी रेखा सिंह है। दर्ज कराई गई एफआईआर में महिला ने कहा है कि वर्ष 2018 के मई माह में उसकी शादी सत्यप्रकाश उर्फ सुखराज से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ उत्तरप्रदेश के रेणुकोट में रह रही थी। लाॅकडाउन से पहले गत सोलह मार्च को उसके पति ने उसे डेहरी के बस स्टैंड से बस पर बिठा कर भोजपुर जिले के पनवाड़ी गांव स्थित उसके मायके भेज दिया। जब वह अपने मायके पहुंची और पति को फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच आफ मिला। उसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की तफतीश की जा रही है।
![]() |
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार |
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.