लॉकडॉउन के दौरान दिल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी संजय सिंह पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इनके पटना पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से इन सभी का स्वागत किया गया।
संजय सिंह ने बताया कि मैने अपने साल भर के हवाई यात्रा कोटे का इस्तेमाल इन प्रवासी मजदूरों को बिहार पहुंचाने के लिए किया है। जो कि कई दिनों से दिल्ली में फंसे हुए थे और वापस अपने घर बिहार जाना चाहते थे।
साथ ही साथ आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने मजदूरों कामगारों एवं छात्रों को वापस बुलाने में नाकाम साबित हुई है । ऐसे में वह अपनी पार्टी की ओर से ऐसे ही प्रवासीओं को वापस उनके होमटाउन तक पहुंचाने के लिए खड़ी हुई है। दिल्ली में भी इन्हें रहने खाने की व्यवस्था आप पार्टी द्वारा करवाई जा रही थी।
संजय सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी द्वारा अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों कामगारों एवं छात्रों को बसों एवं ट्रेनों द्वारा उनके घर वापस भेजने का काम किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इस कार्य के लिए पार्टी की सराहना की है।
बताते चलें अक्टूबर माह में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में हर पार्टी की निगाह अब बिहार में होने वाले चुनाव पर है। सभी पार्टी अपनी अपनी तरफ से बिहार के वोटरों को लुभाना चाहती है, तथा ऐसे समय में हर पार्टी कोरोना को मुद्दा बनाकर चुनावी रंग देना चाहती है।