ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
लगभग पांच महीने पूर्व जिले के अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र में शराब लदे ट्रक और हथियार के मामले में फरार चल रहे दो शराब के धंधेबाजों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सत्यनारायण उर्फ पारू अकोढ़ीगोला थाने के खिचड़िया बिगहा का निवासी है। जबकि दूसरा माधव कुमार मुसई टोला का निवासी है। जैसे ही सूचना मिली कि अभियुक्त घर पर ही रह रहे हैं पुलिस ने योजना बना कर एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व अकोढ़ीगोला और डालमियानगर थाने की पुलिस ने इनके घरों पर छापामारी करके इन्हें धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद और डालमियानगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने भी अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि गत जनवरी माह में पुलिस ने शराब लदा एक ट्रक जब्त किया था। जिसमें से हथियार भी बरामद हुए थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.