Header Ads Widget

कोढ़ीगोला पुलिस ने बहुचर्चित नासरीगंज के चीनी व्यवसायी अमित कुमार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार





ख़ुसरू ‌परवेज़ | रोहतास ‌संवाददाता

जिले‌ के अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस ने बहुचर्चित नासरीगंज के चीनी व्यवसायी अमित कुमार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को रोतवां गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रूपा कुमार है जो गत एक साल से फरार चल रहा था। बताया जाता है कि पुलिस छापामारी के दौरान अभियुक्त ने पड़ोसी की छत पर कूद कर फरार होने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पड़ोसी के घर की भी घेराबंदी कर ली। और घर का दरवाजा खुलवा कर उसे बाथरूम से धर दबोचा। थानाध्यक्ष अनिल‌ प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2019 में तेरह जून को अकोढ़ीगोला बाजार में ‌अपराधियों ने दिनदहाड़े चीनी व्यवसाई की हत्या कर दी थी।