Header Ads Widget

कोरोना संकट के कारण आज से 4 जुलाई तक बंद रहेंगी जेवर के दुकानेंं


न्यूज़ डेस्क। राजधानी पटना में कोरोना के कहर की वजह से आज से ज्वेलरी की दुकानें बंद हो जाएंगी। कोरोना से जेवर कारोबारी की मौत के बाद यह फैसला लिया गया है। पटालिपुत्र सर्राफा संघ ने यह फैसला किया है कि आज से पटना की सारी जेवर की दुकान को बंद किया जाएगा।

संघ ने कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है। कार्यकारिणी संघ की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आज से 4 जुलाई तक पटना में जेवर के दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस फैसले के बाद बाकरगंज, डाकबंगला, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआटोली और लंगरटोली की ज्वेलरी दुकानों बंद रहेंगी।

एनएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार रात को कोरोना संक्रमित आभूषण कारोबारी व्यवसायी की मौत हो गयी, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बाकरगंज निवासी 50 वर्षीय कारोबारी को उपचार के लिए बीते 19 जून को भर्ती किया गया था। एेसे में एनएमसीएच में अब तक कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा का कहना है कि गंभीर स्थिति में आये मरीज को ब्लडप्रेशर व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। संभावना है कि मौत कोरोना से नहीं बल्कि सांस की बीमारी से हुई होगी। मृत व्यवसायी का बाकरगंज स्थित सर्राफा की थोक मंडी में स्वर्ण आभूषण की दुकान है. बताया जाता है कि फतुहा के स्थायी निवासी मृत व्यवसायी बाकरगंज में ही बने अपार्टमेंट में रहते थे। वे जदयू की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे।