गोपालगंज में आरजेडी नेता के परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के खिलाफ गोपालगंज यात्रा पर निकलने की तैयारी करने के आरोप में पटना पुलिस ने तेजस्वी यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी के साथ-साथ 92 लोगो के खिलाफ FIR रात सचिवालय थाना में की गई है, इसके इलावा 32 अन्य नामजद एवं 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पहले से किए गए एलान के मुताबिक तेजस्वी अपने विधायकों के साथ पटना से निकालने ही जा रहे थे कि उन्हें पटना पुलिस ने रोक लिया। थोड़ी देर के लिए पुलिस और समर्थकों में नोक झोंक भी हुईं, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की आवास से गोपालगंज जाने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमा होना एवं लॉकडॉउन का उल्लंघन के साथ सोशल डिस्टेंसिग की अवहेलना के कारण इन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उधर गोपालगंज में भी बरौली विधानसभा क्षेत्र में राजद के नेताओं पर भी लॉकडॉउन तोड़ने के खिलाफ हथुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
दरअसल यह सभी लोग शुक्रवार को गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी के साथ सीबीआई जांच की मांग के लिए 10 सर्कुलर रोड़ से प्रशासन की अनुमति के बिना गोपालगंज कूंज कर रहे थे। जिसके बाद प्रशासन ने इनके खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.