छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजीत जोगी का निधन
आज रायपुर श्री नारायणा हॉस्पिटल में हो गया, कुछ दिन पहले ही उन्हें दिल का दौरा आया था उसके बाद उन्हें श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 19 दिनों में उन्हें तीसरी बार दौरा पड़ा था, इसकी जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्विटर के माध्यम से दी।
राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के चलते जोगी ने वर्ष 2016 में नयी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था और वह उसके प्रमुख थे।
बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये। वे विधायक और सांसद भी रहे। बाद में 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया था।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.