Header Ads Widget

जल्द शुरू होगी स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स


23 मार्च से बंद पड़े भारत की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट 17 मई के बाद शुरू होने के आसार लगाऐ जा रहे हैं।  जिस प्रकार स्पेशल ट्रेनों को चालू किया गया है उसी प्रकार हो सकता है कि भारत में भी अब स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट चालू हो । 

सफर करने के लिए सभी पैसेंजर को अब नये नियमों का पालन करना होगा, बिना आरोग्य ऐप के अब आप सफल नहीं कर सकते तथा छोटी यात्रा करने वाले को खाना भी नहीं दिया जाएगा । अब विमान में सवार होने से पहले बोर्डिग पास पर सुरक्षा जांच का स्टांप नहीं लगाया जाएगा। 80 वर्ष से अधिक के बुज़ुर्ग को यात्रा करने की मनाही है।

उड़ान चालू होने के 10 दिन पहले टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी। सफर के दौरान यात्री अपने साथ 350 मिलीलीटर सैनिटाइजर भी ले जा सकते हैं ।भारत से लगभग सभी एयरपोर्ट के अधिकारी अपने अपने एयरपोर्ट का जायजा भी ले रहे हैं।

पटना मैं भी एयरपोर्ट के आला अधिकारी सभी एयरलाइंस के साथ मीटिंग की है सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती के साथ करना होगा इसके लिए उन्हें एक से दो मीटर की दूरी बनाए रखनी है, फिलहाल अभी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से फ्लाइट उड़ने की संभावना है।