Header Ads Widget

दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर से उड़ान भरेंगे विमान


एक बार फिर राजधानी दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर सेवाएं बहाल की जा रही हैं. हालांकि corona virus के मामले में एहतियात बरतते हुए नियमों में सख्ती अपनाई जाएगी. एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सलीके के साथ  नियमों का पालन करना होगा.

* IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होगा
* क्रू सहित सभी लोगों का मास्क पहनना जरूरी.

* चेक इन काउंटर समेत कई जगहों पर बैठने के लिए ज्यादा सीटें लगाई जाएंगी. सीटों को उचित दूरी पर रखा जाएगा.
* कोरोना संदिग्धों को एयरपोर्ट पर ही आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है.
* एयरपोर्ट पर मास्क और दस्ताने उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
* लगातार संपर्क में आने वाली सतहों जैसे डेस्क, कुर्सी सहित, गेट लगातार सैनेटाइज किया जाएगा.
* कॉमन जगहों पर सैनेटाइजर रखे जाएंगे.
सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन रहे इसके लिए एयरपोर्ट पर कई लोगों को तैनात किया जाएगा.
* फ्लाइट्स में मील नहीं परोसी जाएगी.
* सभी फ्लाइट्स में टॉयलेट का इस्तेमाल करना बैन होगा.
* यात्री घर से बोर्डिंग पास प्रिंट करके ले आएं, ताकि एयरपोर्ट पर इंटरैक्शन को कम से कम किया जा सके.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप के कारण देश में 25 मार्च से ही सभी डोमेस्टिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी बंद की गई थीं.