Header Ads Widget

भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक सम्पन्न, नव वर्ष मिलन समारोह की तैयारी पर जोर





हवेली खड़गपुर (मुंगेर), 13 दिसंबर 2025।
नगर के एक निजी रेस्टोरेंट में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, शाखा हवेली खड़गपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने की। बैठक में आगामी नव वर्ष मिलन समारोह के आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नव वर्ष मिलन समारोह को भव्य एवं संगठित रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी सदस्य सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के बंटवारे एवं तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई।




इस अवसर पर मुंगेर से आए चिकित्सा डा. शशांक शेखर ने संगठन की एकता, ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में ग्रामीण चिकित्सकों की अहम भूमिका है और संगठन की एकजुटता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

बैठक में विमल कुमार, वरुण दास, मनोज कुमार, दयानंद निराला, कौशल किशोर, स्वदेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, गोपाल कुमार सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने नव वर्ष मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ