Header Ads Widget

विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज नवनिर्मित विधायक आवास एवं विधान सभा अतिथिशाला का किया निरीक्षण





पटना। बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज 03:00 बजे अपराह्न में नवनिर्मित विधायक आवास एवं विधान सभा अतिथिशाला का निरीक्षण किया ।

नवनिर्मित विधायक आवास के निरीक्षण के दौरान माननीय अध्यक्ष ने कहा कि ये आवास माननीय विधायकों के क्षेत्र संख्या के अनुसार विभिन्न ब्लॉक में व्यवस्थित किये गये हैं। वहां उपस्थित भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने माननीय अध्यक्ष को आवासों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। माननीय अध्यक्ष ने आवासीय परिसर एवं आवासों का पूरी तरह से जायजा लिया।




उन्होंने आवासों की संरचना एवं व्यवस्था देखकर संतुष्टि जतायी। ये आवास पूरी तरह से सुसज्जित हैं । उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि इस आवासीय परिसर में जो भी कार्य शेष रह गए हों उन्हें अतिशीघ्र पूरा कराएं एवं इनमें जो भी कमियां रह गयी हैं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराएं । उन्होंने प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा को निदेश दिया कि नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों को अतिशीघ्र आवास आवंटित करने की अग्रेतर कार्रवाई की जाए ।

विधान सभा अतिथिशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के कमरों, सुइट, कांफ्रेंस हॉल, डॉरमेटरी सहित पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अतिथिशाला के बेहतर रख-रखाव का निदेश दिया ।

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं डॉ. ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा समेत सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

जनसंपर्क पदाधिकारी
बिहार विधान सभा, पटना ।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ