पटना। आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना में मंत्री के पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार ने विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली से माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार को अवगत कराया। माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार ने विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर उनके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की।
माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग ने कहा कि जिला परिषद की संपत्ति को चिह्नित कर विकसित करने की दिशा में कार्य करना विभाग की प्राथमिकता होगी ताकि उनके आंतरिक आय स्रोत में वृद्धि हो और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के अनुश्रवण हेतु एक कमिटी का गठन किया जाएगा जिसमें राजनीतिक दल के सदस्य शामिल होंगे। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की पारदर्शिता बढ़ेगी। पंचायती राज विभाग, बिहार के अंतर्गत सभी रिक्त पदों पर तेजी से नियुक्ति प्रकिया पूर्ण की जाएगी। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने, रोजगार सृजन एवं योजनाओं को पारदर्शी बनाने की दिशा में विभाग प्रतिबद्ध हो कर कार्य करेगा। माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जनहित में निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए निदेशित किया।
साथ ही विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार अपनाने के लिए भी माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.