पटना। आज दिनांक 19.11.2025 को समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजना, मृत्यु अनुदान योजना एवं विवाह अनुदान योजना की उपलब्धि, भौतिक सत्यापन की प्रगति तथा निर्धारित लक्ष्य की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सचिव ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेशित किया कि लक्ष्य-आधारित (Target Approach) तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाएँ जनता से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए समयबद्धता और जिम्मेदारी दोनों अनिवार्य हैं।
जिला स्तर पर चल रहे भौतिक सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इंदिरा गांधी वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत किए गए भौतिक सत्यापन में लगभग दो लाख से ज़्यादा लाभार्थी मृत पाए गए।
इस पर सचिव ने निदेशित किया कि:
- भौतिक सत्यापन अविलंब पूरा किया जाए।
- मृत लाभार्थियों के नाम तुरंत सूची से हटाए जाएँ।
- यदि मृत व्यक्ति के खाते में धनराशि चली गई हो तो उसे विभाग में वापस कराया जाए।
सचिव ने निदेश दिया कि दिव्यांगजन, विधवा एवं वृद्धजन पेंशन योजनाओं का भौतिक सत्यापन CSC (Common Service Centres) के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सभी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को CSC के जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर सत्यापन कराने का आदेश दिया गया। CSC टीम द्वारा बताया गया कि करीब 80,000 कर्मियों के द्वारा इस कार्य का निष्पादन किया जाएगा।
सचिव ने सभी जिलों को निदेशित किया कि सभी पेंशनधारियों को सूचित किया जाय कि CSC के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क किया जायेगा। इसके लिए CSC कर्मियों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। जीवन प्रमाणीकरण का कार्य 01 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने हेतु निदेश दिया गया।
पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण करने हेतु CSC पर Fingerprint Authentication, Iris Scan, Face Authentication की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया, ताकि वैसे पेंशनधारी, जिनका Fingerprint से जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पाये, उनका प्रमाणीकरण वर्णित उपकरण के माध्यम से कराया जाय, ताकि उपकरण की कमी के कारण कोई पेंशनधारी छूट न जाय।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निम्न निर्देश दिए गए—
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना में भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिसीमा 1,27,100 पेंशनधारियों के विरूद्ध 1,10,863 पेंशनधारी को आच्छादित किया गया है। इसे लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।
- कबीर अंत्येष्टि योजना में वार्षिक निर्धारित लक्ष्य 73,977 के विरूद्ध 26,141 लाभुकों को आच्छादित किया गया। माह दिसम्बर, 2025 तक 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिसीमा 35,859 के विरूद्ध 8566 लाभुकों को आच्छादित किया गया है। माह दिसम्बर, 2025 तक 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निदेश सभी जिलों को दिया गया।
बैठक के अंत में सचिव ने निदेशित किया कि सभी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग भौतिक सत्यापन का कार्य पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पूरा करें। मृत पेंशनधारी के खाता में पेंशन राशि अंतरित न हो, यदि राशि मृत पेंशनधारी के खाते में चली गई हो तो राशि वापसी के सन्दर्भ में मानक निर्धारित प्रक्रिया (SOP) का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाय। भौतिक सत्यापन के अतिरिक्त अन्य योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ लम्बित आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन किया जाय।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.