पटना। वाणिज्य कर विभाग, बिहार द्वारा आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को कर भवन, पटना में विभागीय राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कर आयुक्त-सह-सचिव श्री संजय कुमार सिंह ने की, जिसमें विभाग के सभी प्रमंडलीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अंचल प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व संग्रह की समग्र प्रगति का मूल्यांकन किया गया तथा उन अंचलों की विशेष समीक्षा की गई जो अक्टूबर 2025 तक अपने निर्धारित लक्ष्यों से पीछे चल रहे हैं।
राज्य कर आयुक्त-सह-सचिव द्वारा समीक्षोपरांत, अधिकारियों को निर्देश दिया कि-
राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु प्रभावी और परिणामोन्मुखी कदम उठाए जाए,
GST से जुड़े सभी लंबित कार्यों के निष्पादन में गति और दक्षता सुनिश्चित की जाए,
लेखा (Audit) के मामलों का निष्पादन समय सीमा के अंदर सम्पादित किया जाए
साथ ही करदाताओं को सुगम, निरापद और उत्तरदायी कर सेवाएँ प्रदान करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।
अंचल प्रभारी , जिले के महत्चपूर्ण DDO तथा खनन, परिवहन आदि कार्यालय से समन्वय स्थापित करें
अधिकारियों के द्वारा आस्वश्त किया गया की समन्वित प्रयासों और सतत निगरानी से आगामी महीनों में राज्य के राजस्व संग्रह में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित होगा।
(राज्य कर आयुक्त-सह-सचिव)


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.