Header Ads Widget

पटना के प्रेमचंद रंगशाला में तीन दिवसीय लोक संगीत महोत्सव का किया जा रहा है आयोजन ।



पटना में  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से सर्वविद्या सरोज फाउंडेशन, बिहार की कला इकाई ‘‘स्वरा आर्ट एंड कल्चर” द्वारा दिनांक 04- 06 अक्टूबर, 2025 को सायं 6:30 बजे से प्रेमचंद रंगशाला, पटना में ‘‘तीन दिवसीय लोक संगीत महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें बिहार के विभिन्न लोकदलों द्वारा लोकगीत एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी। 




इसी कड़ी में आज दिनांक 04 अक्टूबर, 2025 को कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विकास वैभव, परामर्शी, बिहार राज्य योजना पर्षद, बिहार सरकार, श्री नवल किशोर, सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार सरकार, कृति आलोक, कला संस्कृति पदाधिकारी, बिहार सरकार तथा संस्था की सचिव डॉ० सारिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्वरा आर्ट एंड कल्चर द्वारा डॉ० सारिका के निर्देशन में मंगल के दाता गीत तथा झिझिया नृत्य से की गई। जिसमें आर्या कुमारी, दिव्याश्री, आराध्या चौधरी, आराध्या कर्ण, मैत्रेयी राज, वैष्णवी, ऐशुताश्री, काजल, रेखा कुमारी, माधुरी तथा आराध्या गुप्ता ने भाग लिया। 




इसके बाद सत्यप्रकाश गुप्ता के गायन एवं दल द्वारा वादन का कार्यक्रम तथा पल्लवी के दल द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गई। इसके बाद भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना की छात्राओं के द्वारा शिव स्तुति (कथक नृत्य) पेश किया गया, जिसमें श्रेया झा, कविता, रिया, दिव्या, नैषा, दिव्यांगना, रश्मि एवं तृषा ने भाग लिया। अंतिम प्रस्तुति अंजली एवं ग्रुप द्वारा लोकनृत्य की थी, जिसमें सानवी, मेधाविनी राय, आराध्या सिंह, सानिया झा, अनन्या गुप्ता, दीपशिखा. अभिलाषा पांडे तथा मनीषा लोकप्रिया शामिल थी। 




हारमोनियम पर डॉ० सारिका, तबले पर प्रवीर कुमार, ढोलक पर उत्पल कुमार, की बोर्ड पर राजन कुमार और ऑक्टोपैड पर गौतम कुमार थे। 




कल स्वरा आर्ट एंड कल्चर के अलावा सत्यम शेखर (गायन), श्वेता (गायन) तथा अंशु कुमारी एंड ग्रुप (लोकनृत्य) द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।