Header Ads Widget

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से करेंगे विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, पहली जनसभा 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में ‎



  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज़, बेगूसराय में भी करेंगे चुनावी सभा
  • पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
  • महागठबंधन में सीटों को लेकर सिर फुटव्वल: डॉ. दिलीप जायसवाल
  • एनडीए के 'पांचों पांडव' एकजुट, 'कौरव' की सेना महागठबंधन में सिरफुटव्वल: डॉ. दिलीप जायसवाल
  • महागठबंधन में टिकट को लेकर चल रहा पैसे का खेल: डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना, 19 अक्टूबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रचार अभियान का आगाज़ कर्पूरी गांव से करेंगे, जहां वे जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर समस्तीपुर में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।  
‎भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि इसके बाद वे उसी दिन बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इसके बाद 30 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आएंगे और मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका लगातार बिहार दौरा होगा।




‎भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्षी दलों के गठबंधन महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें सिर फुटव्वल चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर एनडीए के सभी पांचों पांडव एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण तरीके से सीट बंटवारा कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और कौरव की सेना महागठबंधन में सिरफुटव्वल हो रहा है।  
‎उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ रही है कि जब सीट बंटवारे में ही यह स्थिति आ सकती है तो ये सरकार क्या चलाएंगे। बिहार की जनता और मतदाता ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
‎ उन्होंने कहा कि यहां की जनता महागठबंधन के संस्कार और स्वभाव भी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में टिकट को लेकर जिस तरह पैसों का खेल हो रहा है, उसे भी बिहार की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में टिकट को लेकर जिस तरह पैसों का खेल हो रहा है, उसे भी बिहार की जनता देख रही है।  




‎उन्होंने कहा कि एनडीए विकास पर, गरीबों के कल्याण और महिला सशक्तीकरण पर विश्वास करती है। युवाओं के रोजगार और नौकरी की चिंता करती है। किसानों का कल्याण जिस तरह एनडीए सरकार कर रही है, वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को विश्वास है।  
‎इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ