बिहार सरकार
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
बिहार में विज्ञान और प्रतिभा का उत्सव:
पटना, 20 सितम्बर 2025, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना तारामंडल में विभिन्न अत्याधुनिक एवं नावाचारी योजनाओ का किया उद्घाटन एवं शुभारंभ साथ-ही-साथ बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना का द्वितिय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
नवाचार, वैज्ञानिक शिक्षा और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के अपने संकल्प के तहत बिहार सरकार ने आज एक उल्लेखनीय कदम उठाया। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना तारामंडल में एक बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधोसंरचना का शुभारंभ, शैक्षणिक सम्मान और भविष्य की योजनाओं की घोषणाएँ शामिल थीं। यह आयोजन बिहार की वैज्ञानिक प्रगति और संस्थागत उत्कृष्टता का प्रतीक है। दर्शक अब यहां विश्वस्तरीय आठ शो, एस्ट्रोनॉमी और स्पेस गैलरी, के अलावा इन सभी नवीन वैज्ञानिक अनुभवों का आनंद ले सकेंगे।
आज माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा नावाचारी योजनाओ का उद्घाटन एवं शुभारंभ पटना तारामंडल में किया गया, , वर्चुअल रियलिटी थिएटर, एस्ट्रो पार्क, स्मारिका बिक्री केंद्र (सुवेनियर शॉप), इंटर्नशिप पोर्टल (जिसे विभाग के एक संकाय सदस्य द्वारा ही विकसित किया गया है), भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्श बस-सेवा का फ्लैग ऑफ, ऑब्जर्वेटरी डोम निर्माण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर, बीसीएसटी और बीईयू के संयुक्त तत्वावधान में बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (BIRSAC), पटना द्वारा M.Tech (Geoinformatics) पाठ्यक्रम का शुभारंभ, किया गया हैं। यह विशेष पाठ्यक्रम रिमोट सेंसिंग, स्पैटियल डेटा साइंस और भू-स्थानिक तकनीकों को समाहित करता है, जो छात्रों को जलवायु अनुकूलन, शहरी नियोजन और डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्रों में नेतृत्व के लिए तैयार
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.