Header Ads Widget

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा द्वारा थाना जीआरपी एटा जंक्शन का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

 




आगरा। आज दिनांक 02.09.25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा श्री अभिषेक वर्मा द्वारा थाना जीआरपी एटा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक रजिस्टर चैक किये गये। तदोपरान्त रो0आम व सीसीटीएनएस सम्बन्धित दस्तावेज चैक किये गये साथ ही थाना कार्यालय की साफ सफाई, अपराध, विवेचना, वाँछित, मालखाना मशरुका, इण्डेक्स हिस्ट्रीशीट तथा रजिस्टर नं0 8 आदि रजिस्ट्ररों को चैक किया गया, जिनका रखरखाव संतोषजनक व अद्यावधिक पाया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान सजग व सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया गया, 





निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ सफाई व रजिस्टरो का रखरखाव चैक किया गया। हे0का0 संजीव कुमार को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र व 500/रु के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।






रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया प्रभारी निरीक्षक को ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु वाँछित, पुरुस्कार घोषित व वारंटी अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, व अपराधियों के डॉजियर भरवाने, लम्बित विवचनाओं के निस्तारण, प्रभावी पैरवी, माल निस्तारण तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु रात्रि में सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म व बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय में विशेष चैकिंग/रात्रि गश्त करने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अभियान चलाकर अवैध वैन्डरों की रोकथाम/गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।





निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जीआरपी एटा,रीडर अमित कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहे।

        मीडिया सेल
जीआरपी अनुभाग आगरा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ