- पीएम मोदी के गयाजी आगमन को लेकर एनडीए की बैठक, सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
- भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का आग्रह, 'पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे'
- प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एनडीए का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयार: डॉ. दिलीप जायसवाल
- पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मगध में उत्साह, जनता पीएम के स्वागत के लिए तैयार: डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना, 13 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को बिहार के पवित्र तीर्थस्थल और दुनिया में 'ज्ञानस्थली' के रूप में चर्चित गयाजी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के गयाजी आगमन को लेकर मगध की संपूर्ण धरती उनके आगमन पर स्वागत के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के क्रम में गयाजी और बोधगया के निवासियों के अलावा बिहार को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के गयाजी दौरे को लेकर आज गयाजी में एनडीए की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष अनिल कुमार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।
पीएम मोदी की ऐतिहासिक जनसभा की तैयारी के निमित्त हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का गयाजी में आयोजित कार्यक्रम न केवल इस पावन और ज्ञानस्थली के लिए बल्कि मगध और बिहार के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एनडीए के एक-एक कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयार हैं।
भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आए हैं, प्रदेश को कई सौगात देकर जाते हैं। इस बार वे गयाजी आ रहे हैं, तो तय है कि गयाजी और बिहार के लिए सौगातों की बारिश होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर केंद्र सरकार ने गयाजी को पहले ही काफी कुछ दे चुकी है। बौद्ध धरोहरों को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए संग्रहालयों, पुरातात्विक स्थलों एवं पर्यटक आकर्षणों का विकास किया जा रहा है। गया को बौद्ध पर्यटन सर्किट के तहत प्रमुख स्थान बनाते हुए, नई परियोजनाएं सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के अंतर्गत शुरू की गई हैं।
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के गयाजी जाने के क्रम में चाकंद में भाजपा नेता प्रमोद चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इसके उपरांत रेलवे गुमटी के पास भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मांझी द्वारा स्नेहपूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.