पटना,समाजसेविका एवं धर्मपरायण महिला स्मृतिशेष रेणुबाला सहाय की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी मैदान, पटना के भारतीय स्टेट बैंक के समीप सैकड़ों निर्धनों एवं असहायों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय रेणुबाला सहाय के पति कमलनयन श्रीवास्तव, पुत्र अभिषेक, पुत्री अपराजिता, अनामिका एवं जमाता आशीष रंजन ने लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रेणुबाला सहाय समाजसेविका, धर्मपरायण तथा कुशल गृहणी थी। उन्होंने समाज के निर्धन एवं असहाय लोगों की जीवनपर्यन्त सेवा की। उनकी हिन्दी और भोजपुरी में कई रचनाएं प्रकाशित है।
इस अवसर पर कमलनयन श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की सेवा करना वास्तव में आत्मा की संतुष्टि का माध्यम है। परिवार सहित इस कार्य में सहभागिता से यह दिन अत्यंत विशेष बन गया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि हम अपने जीवन के खास मौकों को जरूरतमंदों के साथ बांटें, तो यह न केवल हमारी खुशियाँ बढ़ाता है, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देता है।ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बल मिलता है। भोजन वितरण केवल एक कर्म नहीं, बल्कि आत्मिक शांति का मार्ग है।आपका छोटा-सा योगदान भी किसी के लिए भोजन नहीं, जीवन का सहारा बन सकता है। हमें इस दिशा में सामूहिक प्रयास करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.