Header Ads Widget

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की बैठक संपन्न, माननीय सांसदगण एवं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुए बहुमूल्य सुझाव


हाजीपुर: 28.08.2025, आज दिनांक 28.08.2025 को पटना में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Zonal Railway Users Consultative Committee) की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में 07 माननीय सांसदगण, 01 माननीय विधायक एवं जेड.आर.यू.सी.सी. के अन्य 25 माननीय सदस्यों ने भाग लिया एवं यात्री सुविधाओं में वृद्धि तथा जन-आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये जिस पर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गयी ।




आज की बैठक में माननीय सांसदगण श्री उपेन्द्र कुशवाहा, श्री रामप्रीत मंडल, डॉ. भीम सिंह, श्री अशोक कुमार यादव, श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी, श्री मनीष जायसवाल, माननीया सांसद श्रीमती शांभवी, माननीय विधायक श्री रामनिवास शाह सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के अन्य माननीय सदस्यगण ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी आदि के संबंध में अपना बहुमूल्य सुझाव दिए ।

इसकेे पूर्व महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसदगण, माननीय विधायक एवं माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हम उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस क्षेत्रीय रेल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर हैं और इस दिशा में “यात्री सुविधा” हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । 





महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए जेड.आर.यु.सी.सी. के माननीय सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझाव काफी महत्वपूर्ण है । बैठक के अंत में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि हमने आपके बहुमूल्य सुझावों को नोट किया है, जिससे हमें काफी मार्गदर्शन मिला है । महाप्रबंधक ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर समुचित कार्यवाही की जाएगी । 

अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार ने सभी माननीय सदस्यों को बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया ।


      (सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ