Header Ads Widget

बिहार में वोटर लिस्ट से कटे 65.2 लाख लोगों के नाम, आप भी चेक कर सकते हैं अपना नाम, जाने कैसे



पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR पर सियासी पारा हाई है. विरोध के बीच राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने आज शुक्रवार को वोटर लिस्ट रिवीजन के पहले चरण के तहत ड्राफ्ट जारी कर दिया है.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को भी दे दी है. साथ ही वोटर रोल का ड्राफ्ट आज इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

आंकड़े के मुताबिक, अब मतदाताओं की संख्या घटकर 7.24 करोड़ रह गई है, जबकि पहले यह आंकड़ा 7.89 करोड़ था. यानी करीब 65 लाख वोटर्स के नाम इस लिस्ट से हटाए गए हैं. किशनगंज में 1 लाख 45 हजार 913 लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं. सहरसा में 1.31 लाख वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं.

आंकड़े की मानें तो, भागलपुर में हटाए गए सबसे अधिक नाम हटाए गए हैं. खगड़िया में 79 हजार 551 वोटर्स के नाम लिस्ट में नहीं हैं. सारण में 2.73 लाख वोटर्स, शेखपुरा में 26 हजार 256 वोटर्स, बक्सर में 87 हजार 645 वोटर्स, सुपौल में 1 लाख 28 हजार 207 वोटर्स, भागलपुर में 2 लाख 44 हजार 612 वोटर्स के नाम कटे हैं. जबकि पश्चिमी चंपारण में 1 लाख 91 हजार 376 वोटर्स के नाम काटे गए हैं.

बता दें कि इस ड्राफ्ट में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है. इसमें 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दे दी गई है. चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक जारी कर दिया है. मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम ऑनलाइन देख सकता है.

सबसे पहले Election commission of India की वेबसाइट पर जाएं. https://www.eci.gov.in/
फिर ऊपर दिए गए मेन्यू बार में क्लिक करें.
इसके बाद वोटर वाले कॉलम में सर्च Electoral Roll के ऑप्शन पर जाएं.
इसे क्लिक करने पर मदताता सेवा पोर्टल खुल जाएगा.
मतदाता सेवा पोर्टल खुलने के साथ अपना इलेक्टॉरल रोल यानी मतदाता सूची में अपना नाम देखने के तीन विकल्प मौजूद हैं.

Voter List: पहला विकल्प

EPIC नंबर डालकर अपना इलेक्टॉरल रोल देखने का है. .
इसके लिए आपको अपना ईपीक नंबर डालना होगा. फिर अपना राज्य और भाषा चुनना होगा.
फिर सही कैपचा भरकर सबमिट करें.
अगर आपका नाम सूची में है, तो आपके इलेक्टॉरल रोल की डिटेल सामने आ जाएगी.
व्यू डिटेल में जाकर आप अपना पूरा मतदाता विवरण देख सकते हैं.

Voter List: दूसरा विकल्प

पर्सनल डिटेल डालकर वोटर अपना मतदाता विवरण देख सकते हैं.
सबसे पहले राज्य और भाषा का चयन करना होता है.
फिर अपना सही नाम, आयु या जन्मतिथि, संबंधित रिश्तेदार का नाम और जेंडर का विवरण डालें. नीचे लोकेशन डिटेल में अपने जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम डालना है.
सही कैपचा भरकर सर्च करें. अगर आपका नाम सूची में है तो पूरा मतदाता विवरण दिख जाएगा.
मोबाइल नंबर के द्वारा अपना इलेक्टॉरल रोल देखने का है.
इलेक्टॉरल रोल से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर डालना होता है.
फिर कैपचा भर कर OTP सेंड करने का रिक्वेस्ट भेजना होगा.
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
ओटीपी को सबमिट करना होगा. अगर आपका नाम सूची में है तो मतदाता विवरण सामने आ जाएगा.