- मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू द्वारा निकाली गई ' साइकिल रैली'
- मतदाता पुनरीक्षण अभियान लोकहित से जुड़ा विषय, विपक्ष राजनीति करने से बाज आए - उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 08 जुलाई 2025
निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनता दल (यू) द्वारा प्रदेशभर में पंचायत स्तर पर ‘साइकिल रैली’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजधानी पटना में जद (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ से जेपी गोलंबर तक साइकिल रैली निकाली गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह माननीय विधान पार्षद श्री रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार, श्री संतोष कुशवाहा, श्री अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री कमल नोपानी, श्री राजीव रंजन पटेल, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री सुरेंद्र उरांव, श्री नीतीश पटेल, श्री राधेश्याम, श्री विद्यानंद वीकल, श्री हूलेश मांझी, श्री शिव शंकर निषाद, श्रीमती अर्चना कुमारी, श्री प्रशांत कुमार, श्री अमर सिंह तथा जनाब मो. शकील सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तमाम राजनीतिक दलों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। लोकहित से जुड़े इस महत्त्वपूर्ण अभियान को सियासी चश्मे से देखना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जद (यू0) हमेशा से ही लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रबल समर्थक रही है। इसी भावना से प्रेरित होकर पार्टी ने प्रदेशभर में साइकिल रैली का आयोजन किया है, ताकि आम जन इस अभियान के प्रति जागरूक हो सकें और कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। श्री कुशवाहा ने यह भी कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समाज के सभी वर्गों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव