- अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार की ओर से पुलिस को खुली छूट - विजय कुमार चैधरी
- राज्य सरकार की नौकरियों में बिहार की महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण ऐतिहासिक कदम - लेशी सिंह
पटना, 08 जुलाई 2025
पटना स्थित बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी एवं माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं ई. रामचरित्र प्रसाद भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा युवा आयोग के गठन का निर्णय ऐतिहासिक और सराहनीय है। यह आयोग युवाओं की समस्याओं का गहराई से अध्ययन करेगा तथा उनके उत्थान एवं कल्याण के लिए आवश्यक सुझाव देगा। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में राज्य सरकार ने देश में एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां एवं 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया था, उसे समय से पूर्व ही पूरा कर दिखाया है। अब सरकार ने अपने यह कार्यकाल पूरा होने तक 12 लाख नौकरियां और 38 लाख रोजगार का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने यह भी बताया कि शायद ही कोई सप्ताह गुजरता है जब सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित न किया जाता हो। साथ ही उन्होंने कहा कि स्व. गोपाल खेमका की हत्या के तुरंत बाद ही माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सरकार की सख्ती और प्रशासन की मुस्तैदी का ही परिणाम है कि एक अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान अपराधी की ओर से की गई गोलीबारी में जवाबी कार्रवाई करते हुए एक अन्य अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार की ओर से पुलिस प्रशासन को पूरी छूट है।
माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की नौकरियों में बिहार की महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा, नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हमेशा आधी आबादी के उत्थान और कल्याण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीते 20 वर्षों का शासनकाल महिला सशक्तिकरण की मिसाल रहा है। यही कारण है कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार के प्रति महिलाओं का भरोसा लगातार गहराता जा रहा है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव