मुंगेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष पुर्ननिरिक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा दिनांक 9/7/2025 को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा । इसीकि सफलता को लेकर आज दिनांक 8/7/2025 को जमालपुर राजद परिवार की बैठक बडी दरियापुर जमालपुर मंटू कुमार यादव के आवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष कौशल फयाज ने किया संचालन प्रतिमा चौरसिया ने किया बैठक को संबोधित करते हुए वरीय नेता जिला राजद जमालपुर मुंगेर मंटू कुमार यादव ने कहा चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव जिताने के लिए मोदी और नीतीश के इशारे पर मतदाता सूची को विशेष पूर्ण निरिक्षण कराया जा रहा है इससे साफ पता चलता है जिस तरह से मोदी ने नोटेबन्दी करके गरीबो को मारने के लिए बेबश कर दिया ठीक उसी प्रकार वोट बंदी करके गरीबो का अधिकार छीनना चाहती है इसके खिलाफ पिछड़ा अति पिछडा दलित एवं अल्पसंख्यक में भारी आक्रोश है इसी को लेकर जमालपुर पूर्ण रूपेण इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सभी मिलकर पूर्ण रूपेण जमालपुर बन्द करने का काम करेंगे वरीय नेता नरेश सिंह यादव ने कहा पूरे बिहार में जिस तरह से हत्या का दौर चला है इससे स्पष्ट लगता है कि यह सरकर अपराधियो को संरक्षण प्राप्त है जहा सरकार एवं बड़े पदाधिकारी रहते है वह प्रति दिन हत्या एवं गोली चल रही है आने वाला 2025 के चुनाव में यह जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। बैठक को संबोधित करते हुए अर्चना कुमारी उर्फ रेखा देवी एवं प्रतिमा चौरसिया ने कहा तेजस्वी यादव जो कहते है वो करते है महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माई बहन मान योजना में तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपया देने के काम करेंगे एवं विधवा विक्लांग एवं वृद्धा को 1500 रुपया पेंशन देने का काम करेंगे हर घर में 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का काम करेंगे इस मौके पर उपस्थित ब्रज मोहन तांती, दिलीप कुमार,संजय राउत , सुनील कुमार, लक्ष्मण चौरसिया,दीपक यादव,अरविंद साह,अंत मे प्रखंड अध्यक्ष कौशल फयाज ने कहा कल सभी साथी जमालपुर के बिजली विभाग के सामने चक्का जाम करने का काम करेंगे । जय राजद तय राजद के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा किये । नोट: एवं जन सम्पर्क अभियान भी चलाये।