Header Ads Widget

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी इटावा द्वारा 03 बच्चियों को खोजकर सम्बन्धित थाने को किया सुपुर्द


जीआरपी अनुभाग आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा,द्वारा रेलवे स्टेशन/ट्रेनों में खोये व गुम हुये बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जीआरपी टीम इटावा द्वारा तीन बच्चियों को खोजकर सम्बन्धित थाना विधूना को सुपुर्द किया गया। 

जीआरपी इटावा द्वारा बच्चियों के बारे मे पता किया गया तो उक्त के सम्बन्ध में थाना विधूना जनपद औरैया में मु0अ0सं0 264/25 धारा 137(2), 87, 352 बीएनएस पंजीकृत है । उक्त सूचना पर थाना बिधूना से उ0नि0 सौहेल खान, उ0नि0 विनोद सचान एवं महिला आरक्षी प्रगति उपस्थित थाना आये हैं । उक्त तीनों बालिकाओं को अग्रिम विधिक विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी देकर थाना हाजा से रुखसत किया गया । 

बालिकाओं के मिलनें का दिनांक एवं स्थान–रेलवे स्टेशन इटावा जंक्शन बहद थाना क्षेत्र जीआरपी इटावा । दिनांक 03.07.2025 

बालिकाओं को बरामद करने वाली पुलिस टीम –

1. थानाध्यक्ष श्री शैलेश निगम थाना जीआरपी इटावा जं0 
2. मु0आ0 257 रविन्द्र कुमार थाना जीआरपी इटावा जं0
3. आरक्षी 1076 ताहिर खान थाना जीआऱपी इटावा जं0
4. म0का0 568 खुशबू सिंह थाना जीआरपी इटावा जं0
*सुपुर्दगी में लेने वाली पुलिस टीम* –
1. उ0नि0 सोहेल खान थाना बिधूना जिला औरैया ।
2. उ0नि0 विनोद सचान थाना बिधूना जिला औरैया ।
3. म0आ0 948 प्रगति (सादा वस्त्र में) थाना बिधूना जिला औरैया ।

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा