Header Ads Widget

थाना जीआरपी आगरा कैंट पर कुल 07.430 किग्रा अवैध गांजा कीमत करीब 110000रु बरामद व 02 अभियुक्त गिरफ्तार



दिनांक 03.07.25। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप रेल गाडियों में अवैध माल तस्करी की रोकथाम सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ /गांजा की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठितजीआरपी की पुलिस टीम द्वाराचैकिंग के दौरान 02 अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 07.430किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता

1.यूराज कुमार पुत्र स्व. गजेन्द्र राय निवासी सर नारायण, सराइया, सरैया थाना दरियापुर जिला सारन राज्य बिहार उम्र लगभग 19 वर्ष,
2.मुकेश कुमार पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी बीघापुरनगर नौसा थाना नगर नौसा जिला नालन्दा राज्य विहार उम्र लगभग 25 वर्ष 

पंजीकृत अभियोग

1-मु0अ0सं0 190/2025 धारा 8/20NDPS Act, 

बरामदगी का विवरण

1.कुल 07.430किलोग्राम अवैध गांजा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 110000/-रूपये 

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. उ0नि0 मोहित कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
2. है0का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट, 
3. का0 392 आकाश कुमारथाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
4. का0 1231 जीत सिंहथाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
5. एएसआई राजाराम मीणाआरपीएफ सीआईबी आगरा कैण्ट,
6. है0का0 मुनेश सिंह मीणा आरपीएफ पोस्ट आगरा कैन्ट,

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा