Header Ads Widget

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी अलीगढ जं0 पुलिस टीम द्वारा ट्रेन में फर्जी टीटी बनकर फर्जी आईकार्ड रखकर रुपये लेकर धोखाधडी/वसूली करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार


जीआरपी अनुभाग आगरा। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय जीआरपी अनुभाग आगरा के कुशल निर्देशन में चलती ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनो पर आपराधिक घटनाओ की रोकथाम, वाछित/वारंटी /इनामियां अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिग अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में डियूटीरत अधिकारी/कर्म0गण ने सूचना पर अलीगढ जं0 पर ट्रेन से स्वयं को टीटी बताकर वसूली करने वाले अभि0 को किया गया गिरफ्तार ।
टीटीई सुनील कुमार SRTE पुत्र श्री भिखारी राम निवासी CIT(S) ऑफिस पटना जिला पटना बिहार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
निगम कुमार पुत्र श्री राकेश कुमार शर्मा निवासी वार्ड नं0 04 रामचन्दरपुर, लखीसराय बिहार ।

गिरफ्तारी का दिनांक
 दिनांक 03.07.2025 रेलवे स्टेशन अलीगढ जं0
पंजीकृत अभियोग
 मु0अ0सं0 74/25 धारा 318(2)/319(2)/336(3)/340(2) बीएनएस0 थाना जीआरपी अलीगढ जं0

अभि0 की जामा तलाशी की बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद आई कार्ड मय डोरी रेलवे का व 500 रुपये व टीटी की ड्रेस जिनको सील सर्वे मुहर किया गया तथा नमूना मुहर तैयार किया गया। तथा अभि0 के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का व 01 बैग जिसमें पहनने के कपडे हैं को बाद चिटबन्दी किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण
1.व0उ0नि0 अनिल कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0
2.उ0नि0 राजेश सिंह थाना जीआरपी अलीगढ जं0
3.है0का0 132 मो0 जाहिद खानथाना जीआरपी अलीगढ जं0
4.का0 324 वरुण कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा