पटना, 9 जून, 2025: गर्मी , बरसात एवम् आगामी त्योहारों के मद्देनज़र निर्बाध बिजली आपूर्ति करने हेतु ऊर्जा सचिव के निर्देश के आलोक में दोनों वितरण कंपनियों ने तैयारी पूरी करने हेतु निर्देश जारी किए हैं।
गर्मी, आंधी-पानी के कारण बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधा की घटनाओं के त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा प्रत्येक पावर सब स्टेशन पर एक अतिरिक्त मानवबल की व्यवस्था की जाएगी, ताकि विद्युत आपूर्ति में बाधा होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल की जा सके। यह व्यवस्था अनुमोदित और पैनल में शामिल मानवबल प्रदाता एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी। संबंधित अभियंता इन कर्मचारियों को उपयुक्त दिशा-निर्देश देंगे और फ्यूज कॉल से संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एस ओ पी) गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे।
इस आशय का निर्देश नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी एवम् साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के स्तर से जारी किए गए हैं।
उक्त के तहत सभी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य की सतत निगरानी करें और तैनात कर्मियों की उपस्थिति तथा कार्य निष्पादन की मासिक रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित करें। यह विशेष व्यवस्था माह जून 2025 से लागू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगी ताकि वर्तमान गर्मी , बरसात एवम् आगामी त्योहार के समय लोगों निर्बाध बिजली दी जा सके।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.