- बिहार एसटीएफ और पटना जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ विकास
- कई मामलों में सरगर्मी से थी तलाश, पास से कई हथियार भी बरामद
रिपोर्ट : विवेक यादव,पटना
पटना, 13 जून 2025 : बिहार एसटीएफ और पटना जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी विकास कुमार उर्फ विकास राय को दबोच लिया है। कुख्यात विकास के साथ-साथ उसके तीन साथी गोविंदा यादव, रवि राय और अभिषेक यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी
इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से हुई है, जहां वे सुपारी लेकर एक बिल्डर की हत्या करने की नीयत से एकत्रित हुए थे लेकिन तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई और फिर संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक मैगजीन के साथ 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। साथ ही 40 हजार रुपये नकद के साथ दो बाइक और 4 मोबाइल भी जब्त किए गये हैं। पटना पुलिस को इन सभी अपराधियों की सरगर्मी से तलाश थी।
कुख्यात विकास कुमार की कई कांडों में संलिप्तता रही है। वह दीघा थाना क्षेत्र निवासी रामवचन राय की हत्या मामले में भी शामिल रहा है। उसके खिलाफ पटना जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, गोविंदा यादव और अभिषेक यादव पर पटना जिले के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित तीन कांड दर्ज हैं।
आईईडी पाइप बम बरामद, किया गया नष्ट
वहीं, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान बिहार एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखीसराय के पीरीबाजार थाना क्षेत्र में हनुमान स्थान से बांकुड़ा जाने वाली पहाड़ी मोरंग सड़क के किनारे 10 किलोग्राम का एक आईईडी पाइप बम बरामद किया गया, जिसे सुरक्षा मानको का ख्याल रखते हुए नष्ट कर दिया गया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.