पटना, 19 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पेसू पूर्वी अंचल द्वारा आज 33 स्थानों पर एक साथ जागरूकता शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को योजना के लाभों की जानकारी देना तथा ऑन-स्पॉट आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना था।
इन शिविरों में पूर्व लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव साझा कर उपस्थित उपभोक्ताओं को योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पोस्टर, बैनर एवं संवादात्मक माध्यमों का प्रयोग कर योजना की प्रमुख विशेषताएं सरल भाषा में साझा की गईं।
शिविरों में कुल 747 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 61 लोगों ने मौके पर ही अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। शेष इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें आवेदन में सहयोग प्रदान करने के लिए विभागीय टीमों व सूर्यमित्रों को सक्रिय किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.