Header Ads Widget

लंबित सड़क निर्माण को लेकर कार्यपालक से मिले सपाई, सपाध्यक्ष ने कहा अगर चार दिनों के अंदर कार्य नहीं हुआ प्रारंभ तो पार्टी की स्थानीय इकाई करेगी सड़क जाम





शहर की अति व्यस्त मार्गों में से एक निर्माणाधीन सड़क डीडी तुलसी रोड के लंबित निर्माण कार्य प्रारंभ करने को की मांग को लेकर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ एक शिष्टमंडल नगर परिषद जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल अति शीघ्र सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन । 





ज्ञापन सौपने के उपरांत सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपना हिस्सा ले मस्त है और जनता लाल धुल से त्रस्त है उन्होंने आगे कहा कि विकास की अवधारणा का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण कार्य 26 मार्च को प्रारंभ हुआ लेकिन लगभग एक महीने बीत जाने के बावजूद इस क्षेत्र के लोग का विभाग और संवेदकों के अकर्मण्यता एवं लापरवाही के कारण जीना दुभर हो गया है उड़ते लाल धूल के गुब्बार से बच्चे बूढ़े महिलाएं बीमार हो रही है बावजूद प्रशासनिक अधिकारी संवेदनहीन बने हुए उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के सकारात्मक आश्वासन के उपरांत अगर तीन-चार दिनों के अंदर सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी के स्थानीय इकाई सड़क के आवागमन को ठप्प कर देगी।

वही मौजूद मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा की आमजन के आदेश व आग्रह पर जिलाध्यक्ष आज स्थानीय नप प्रशासन से मिलकर वार्ता किया अगर चार दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है नगर परिषद हम सपाईयों का आन्दोलन झेलने के लिए तैयार रहे। 

मौके पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत सचिव नकुल यादव सचिव आशीष कुमार एवं राजकुमार यादव आदि उपस्थित थे