मधुबनी से आशीष झा
डीएनवाई कॉलेज मधुबनी के शासीनिकाय के सचिव गया प्रसाद यादव, अध्यक्ष प्रो. विश्वम्भर यादव व प्राचार्य डाॅ.चन्द्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति में नैक विषय पर काॅलेज के सभाकक्ष में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नैक कराने से संबिधित विषयों पर व्यापक विमर्श किया गया।
सदस्यों ने आईक्यूएसी सेल की संरचना पर अपनी- अपनी राय दी। नैक की जरूरत व लाभ पर विचार किया गया। संस्था के सौंदर्यीकरण, आधुनिकीकरण, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण, कौशल विकास को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सचिव श्री यादव ने कहा कि काॅलेज की बेहतरी के लिए नैक कराने की दिशा में सदस्यों को टीम भावना से काम करने की आवश्यकता है।
मौके पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, डाॅ.कृष्ण कुमार, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. अरुण कुमार यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, कम्प्यूटर ऑपरेटर मुन्ना कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।