Header Ads Widget

राजद कार्यकर्ता लोगों को दे रहे माई-बहन योजना की जानकारी



लदनियां से हरिश्चंद्र यादव

प्रखंड के राजद कार्यकर्ता माई-बहन योजना की जानकारी घर -घर तक पहुंचाने का अभियान चलाने में जुटे हैं। इस क्रम में मंगलवार को एकहरी गांव की रहने वाली समाज सेविका अवकाश प्राप्त एचएम वीणा कुमारी ने सुक्की गांव के टोले व मोहल्ले में महिलाओं से संपर्क साधा और राजद की माई -बहन योजना से होने वाले लाभ की जानकारी दी। 

कहा कि इसबार बिहार में राजद के नेतृत्व में बननेवाली तेजस्वी सरकार माई- बहन का कायाकल्प करनेवाली है। सरकार बनते ही प्रति माई- बहन प्रति माह 2500 रुपए दिए जाएंगे। वृद्ध जनों को पेंशन स्वरूप प्रति माह दिए जा रहे 400 रुपए को बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाएगें। अन्य लाभकारी योजनाओं के अतिरिक्त माई- बहन योजना राजद की प्राथमिकताओं में से एक है। यह योजना माई- बहन के लिए वरदान साबित होनेवाला है।

मौके पर मीना देवी, मोहिनी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, लक्ष्मीना देवी, रेणु देवी, बेबी देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, अनु कुमारी, अशोक कुमार, ओउम प्रकाश सिंह, श्रवण कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे।